दंतेवाड़ा. जिले के मंगनार रोड गुफा चौक के पास नक्सलियों ने एक ग्रामीण का शव फेंका है। नक्सलियों ने युवक को पुलिस का मुखबिर बताया है। शव जहां फेंका गया, वहां पेड़ पर पर्चा भी लगाया गया है। इस पर नक्सलियों ने लिखा कि पुलिस की मुखबिरी करने की वजह से इसे मार डाला गया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैलाने की कोशिश नक्सलियों ने ली है। पर्चे में पुलिस की मदद न करने की अपील भी की गई है।
यह हत्या पूर्वी बस्तर डिवीजन के नक्सलियों ने की है। पुलिस अब ग्रामीण की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। अब तक पहचान नहीं हुई है, ना ही किसी ग्रामीण के लापता होने की जानकारी पुलिस तक पहुंची है। ऐसे प्रकरणों में कई बार नक्सली घटना के बारे में किसी तरह की जानकारी पुलिस को न देने की धमकी भी देते हैं।