दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की, पर्चा में लिखा- पुलिस का मुखबिर होने से मार डाला

दंतेवाड़ा. जिले के मंगनार रोड गुफा चौक के पास नक्सलियों ने एक ग्रामीण का शव फेंका है। नक्सलियों ने युवक को पुलिस का मुखबिर बताया है। शव जहां फेंका गया, वहां पेड़ पर पर्चा भी लगाया गया है। इस पर नक्सलियों ने लिखा कि पुलिस की मुखबिरी करने की वजह से इसे मार डाला गया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैलाने की कोशिश नक्सलियों ने ली है। पर्चे में पुलिस की मदद न करने की अपील भी की गई है। 



यह हत्या पूर्वी बस्तर डिवीजन के नक्सलियों ने की है। पुलिस अब ग्रामीण की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। अब तक पहचान नहीं हुई है, ना ही किसी ग्रामीण के लापता होने की जानकारी पुलिस तक पहुंची है। ऐसे प्रकरणों में कई बार नक्सली घटना के बारे में किसी तरह की जानकारी पुलिस को न देने की धमकी भी देते हैं।


Popular posts
रायपुर में अब सुबह 9 से 3 बजे तक सब्जी-किराना दुकानें खुलेंगी; केंद्र ने विमान से स्वास्थ्य सामग्री पहुंचाई
पूरा परिवार करता था गांजे की तस्करी और बिक्री, पति-पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार बेटा फरार
राज्यसभा की कार्रवाई में भाग ले रहे थे वोरा, टिकट कटा; कांग्रेस से केटीएस तुलसी और फूलोदेवी होंगी उम्मीदवार
उज्ज्वला योजना में बांटे तीन लाख कनेक्शन, अब 10% लोग भी नहीं भरवा पा रहे हैं 800 रुपय का सिलेंडर
अब पीलिया फैलने का डर, नगरीय प्रशासन सचिव ने स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए, एक की मौत