उज्ज्वला योजना में बांटे तीन लाख कनेक्शन, अब 10% लोग भी नहीं भरवा पा रहे हैं 800 रुपय का सिलेंडर

अंबिकापुर . गरीब परिवारों को धुएं और चूल्हे से मुक्ति दिलाने के लिए चलाई गई उज्ज्वला योजना का लाभ लोग नहीं ले पा रहे हैं। आलम यह है कि 50 प्रतिशत से अधिक लोग दूसरी बार सिलेंडर भरवाने ही नहीं पहुंचे। वहीं लगभग दस प्रतिशत से भी कम लोग तीसरी बार सिलेंडर को रीफिल करवाने के लिए पहुंचे हैं। इससे घरों तक पहुंचे सिलेंडरों पर धूल चढ़ रही है। 



मालूम हो कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों को धुंए से मुक्ति के लिए केंद्र सरकार ने 1 मई 2016 को उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत दो सौ रुपए में हितग्राही महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए हैं। इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को वितरण करने के बाद एससी एसटी वर्ग, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी और अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को गैस कनेक्शन दिए गए। खाद्य विभाग के अनुसार सरगुजा जिले में अब तक 109454, सूरजपुर में 93382 और बलरामपुर में 101248 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया है। आलम यह है कि इनमें से अधिकांश कनेक्शन धारियों ने सिलेंडर को रीफिल ही नहीं करवाया है और महिलाएं चूल्हे पर ही खाना बना रही हैं। परिवारों की निम्न आय होने के कारण इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। वहीं इसका फायदा उठाकर कई ने कम कीमत पर कनेक्शनों को अन्य लोगों को बेच दिया है।



खाद्य विभाग और गैस एजेंसी संचालकों के अनुसार वर्तमान में गैस सिलेंडर की कीमत लगभग आठ सौ रुपए है। ऐसे में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए इतनी धनराशि का इंतजाम कर पाना संभव नहीं है। इसके साथ ही गांव में चूल्हा जलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में प्राकृतिक संसाधन निशुल्क उपलब्ध हैं। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में गैस के प्रति डर का माहौल भी रहता है। इस कारण लोग गैस खरीदने और उसका उपयोग करने से बच रहे हैं।


यह है तीनों जिलों में उज्ज्वला योजना की हकीकत
उज्ज्वला योजना की अधिकृत बेवसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार सरगुजा में 31 दिसंबर 2018 तक 108131 कनेक्शन का वितरण किया गया। इसमें से 30 जून 2019 तक 47492 लाभार्थी पहली बार सिलेंडर को रीफिल करवाने पहुंचे। जबकि सिर्फ 8334 लोगाें ने दूसरी बार सिलेंडर को भरवाया है। इसी तरह सूरजपुर वितरित 91550 कनेक्शन में से 38736 लोगों ने पहली बार और 6634 लोगों ने दूसरी बार सिलेंडर रीफिल कराया। बलरामपुर में 99206 हितग्राहियों में से 29943 लोगों ने पहली बार और 5671 लोगों ने ही दूसरी बार सिलेंडर भरवाया है।


Popular posts
रायपुर में अब सुबह 9 से 3 बजे तक सब्जी-किराना दुकानें खुलेंगी; केंद्र ने विमान से स्वास्थ्य सामग्री पहुंचाई
पूरा परिवार करता था गांजे की तस्करी और बिक्री, पति-पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार बेटा फरार
राज्यसभा की कार्रवाई में भाग ले रहे थे वोरा, टिकट कटा; कांग्रेस से केटीएस तुलसी और फूलोदेवी होंगी उम्मीदवार
अब पीलिया फैलने का डर, नगरीय प्रशासन सचिव ने स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए, एक की मौत