कांकेर. जिले के चरामा थाना इलाके से पुलिस ने गांजे की तस्करी और बिक्री करने वाली दंपति को पकड़ा है। इस काम में इनका बेटा और उसका दोस्त भी शामिल था जो अब फरार हैं। पुलिस को आरोपी जोड़े के पास से 4 लाख रुपए की कीमत का गांजा मिला है। हाल ही में यह स्टॉक होली में बेचने के लिए लाया गया था। इस मामले में अब इन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस गिरफ्तारी के बाद बस्तर इलाके में गांजे की तस्करी करने वाले और भी नाम सामने आएंगे।
ऐसे आए पकड़ में
पुलिस महकमे के आला अधिकारियों से मिले निर्देशों पर पुलिस ने कुछ टीमें बनाईं। इन टीमों ने मुखबिर को एक्टिव किया। पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ दिन से तरुण सुखदेव के घर के आस-पास लोगों की भीड़ देर रात में जमा होती है। पुलिस की टीम भी इस भीड़ का हिस्सा बन गई, और गांजा बेचते हुए तरुण और उसकी पत्नी प्रतिमा को पकड़ा। पूछ्ताछ में इस जोड़े ने बताया कि गांजा पड़ोस के राज्यों से उसका बेटा दिव्यांशु सुखदेव और उसका दोस्त निक्कू लेकर आते हैं। इन दोनों को कब्जे से 113 किलो अवैध रूप से बेचने के लिए रखा गांजा बरामद किया गया है।